सूरत । महज 11 दिन का बच्चा कोरोना संक्रमित है। यह और सूरत के नाना वराछा क्षेत्र में सूरत डायमंड एसोसिएशन की ओर से चलाए जाने वाले अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि बच्चे की मां संक्रमित थी। उससे संक्रमण मासूम तक पहुंचा। 11 दिन के बच्चे को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया गया है। अब बच्चे की तबीयत में सुधार है। अस्पताल में भर्ती होने पर महिला की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई थीं। प्रसव के बाद बच्चे का एक्स-रे किया गया, वह भी सामान्य था। जन्म के पांचवें दिन एक्स-रे किया तो बिल्कुल सफेद आया। इससे शंका हुई तो कोविड टेस्ट करवाया गया। कोविड-19 टेस्ट करवाने पर बच्चे को संक्रमण की बात पता चली। मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। पहले दिन मां को सामान्य सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसे उन्होंने छिपाए रखा था।
डॉक्टरों की कोशिशों से बंधी उम्मीद
डायमंड अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट अल्पेश सिंघवी का कहना है कि मां की लापरवाही से बच्चे के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था। डायमंड अस्पताल कोविड हॉस्पिटल नहीं है, लेकिन बच्चे का जन्म यहीं हुआ है। इसलिए कोविड का इलाज भी हम ही कर रहे हैं। दोनों की हालत में अब सुधार है और दोनों ठीक हो जाएंगे। डॉक्टर अल्पेश ने अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं। इसे छिपाने से खतरा पैदा हो सकता है। वहीं, गर्भवती महिलाओं को बहुत सावधान रहना चाहिए और डॉक्टर को सभी समस्याओं के बारे में बताना चाहिए, जिससे कि समय रहते ही नवजात शिशु को होने वाला खतरा टाला जा सके।