Home देश राजस्थान में केस 4 गुना तेजी से बढ़े

राजस्थान में केस 4 गुना तेजी से बढ़े

87
0

जयपुर  । राजस्थान में अप्रैल में संक्रमण के मामले 4 गुना तेजी से बढ़े हैं। रिकवरी रेट 96.55 फीसदी गिरकर 89.34 फीसदी पर पहुंच गया है। 12 दिन में इसमें 7.21 फीसदी गिरावट आई है। एक्टिव केस भी अब पहली लहर के मुकाबले ज्यादा हो गए हैं। पिछले साल नवंबर में जब कोरोना सबसे पीक पर था, तब भी पूरे राज्य में 29 हजार से ज्यादा एक्टिव केस नहीं थे। इस बार यह बढ़कर 36 हजार के पार चले गए हैं। उदयपुर के बाद चित्तौडग़ढ़, पाली में भी जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया। राजधानी जयपुर में भी मंगलवार को धार्मिक स्थल बंद करने पर फैसला लिया जा सकता है। यहां कलेक्टर ने धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार कभी भी नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। इसमें कोचिंग सेंटर को बंद करने, शादी समारोह और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या को सीमित करने, धार्मिक स्थलों को कुछ समय के लिए बंद करने और नाइट कफ्र्यू बढ़ाने जैसे फैसले लिए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here