Home छत्तीसगढ़ 15 लाख के माल सहित चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार

15 लाख के माल सहित चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार

18
0

बिलासपुर/रतनपुर । धार्मिक नगरी रतनपुर में पिछले पांच-छह महीनों से लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला एवं थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह को विशेष निर्देश देकर इन की पतासाजी करने को कहा जिस पर पिछले 20 दिनों से लगातार काम करते हुए रतनपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमें एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश  हुआ जो स्थानीय थे एवं दिन में लोडिंग ऑटो चलाने का काम करते थे।

गिरोह का एक सदस्य बिलासपुर के एक होटल में वेटर का काम करता है यह सभी सदस्य बिलासपुर से लेकर सक्रिय कोटा रतनपुर तक घूम घूमकर दिन में चोरी करने के ठिकानों का जायजा लेते थे एवं देर रात में चोरी करते थे एवम  दिन और शाम में भी मौका देख कर  सुने घरों का ताला तोड़कर चोरी के सामानों को अपने लोडिंग रिक्शा व सवारी रिक्शा एवम  मोटरसाइकिल में चोरी कर ले जाते थे। इस गिरोह के सदस्यों ने कृष्ण चंद्र कहरा स्थित किराना दुकान के सामानों की चोरी, रतनपुर हेलीपैड स्थित फार्म हाउस में फैंसी तारों की चोरी, राजेश साहू खैरा  की दुकान में सरिया की चोरी ,संतोष कुमार गुप्ता रतनपुर जानकी ट्रेड्स की दुकान में सरिया की  चोरी , राम यादव बेलतरा उपसरपंच के निर्माण धिन घर में अहाते से सरिया रॉड की चोरी, पवन तिवारी रेस्ट हाउस के बगल में स्थित दुकान के सामने रखे सरिया की चोरी ,अशोक अग्रवाल गांधीनगर स्थित दुकानों बिजली तार एग्जास्ट फैन इत्यादि की चोरी ,बजरंग प्रजापति गांधी नगर  स्थित घट से बर्तनों व नगदी रकम की चोरी ,एसबीआई बैंक में चोरी का प्रयास उत्तम, आई डी रफ सी फस्र्ट बैंक के एटीम में चोरी का प्रयास  , घासीपुरा स्थित घर में चांदी के जेवर और नगदी सामान की चोरी, विकास यादव खैरखुन्डी कंस्ट्रक्शन साइट के कंस्ट्रक्शन उपकरणों की चोरी, धर्मेंद्र कमल के सिल्दाहा घर से सोने चांदी के जेवरात  की चोरी  कार्तिक राम  के भरनी स्थित घर के सामान से मालवाहक ऑटो क्रमांक सीजी 10 जेड 7480 की चोरी करना कबूल किया है इस गिरोह का सरगना हरपाल भारद्वाज बिलासपुर जिले में बसों व ऑटो रिक्शा में ड्राइवरी करता है।

इसके पिता अपनी सांस की हत्या के आरोप में जेल में बंद है छोटा भाई सूरज भारद्वाज सवारी ऑटो रिक्शा चलाता है 2 दिन पूर्व ही सूरज ने अपने बड़े भाई की ससुराल में ही अपनी भाभी के चचेरे भाई के यहां शाम के 7:08 बजे के बीच  सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसकी शत प्रतिशत बरामदी हुई है सभी चोरियों ने लगभग 50,से60 प्रतिशत की बरामदगी हुई हैं क्योंकि आरोपी स्थानी से एवं  उनका पेसा इस तरह का था कि उनके ऊपर किसी को सके भी नही होता था  और बड़ी ही सफाई से चोरी करके चोरी के माल को ठिकाने लगा देते थे  इस गिरोह को पकडऩे में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह राजेस्वर छत्री कृष्ण चंद्र यादव राम लाल सोनवानी कृष्णा मार्को और राहुल जगत की विशेष भूमिका रही।  आरोपियों के नाम हर पल भरदद्वाज पिता इंद्रपाल भारद्वाज 30 साल साकिन कोरबा महावर रतनपुर ,  सूरज भारद्वाज पिता इंद्र लाल भारद्वाज उम्र 20 साल साकिन कोरबा महावर रतनपुर,  नवनीत इंदुवा पिता मनीराम की उम्र 19 साल साकिन कोरबा रतनपुर, अमन कुमार कोसले पिता चन्द्रहन्स कोसले 19 वर्ष सिंघरी रतनपुर,  एक 16 वर्षीय अपचारिक बालक। बरामद सामान- 35  कीव,टल लोहे का सरिया 8 एमएम एमएम 10 एमएम 6 बंडल जाली फैंसी तार, सोने चांदी का आभूषण,दूसरा मोबाइल फोन , किराना सामान सिगरेट में गुटखे के पाउच,  2 लोडिंग रिक्शा बाइक ऑटो रिक्शा 2 मोटर साइकिल,  55 इंच 24 इंच 20 इंच एलइडी टीवी म्यूजिक सिस्टम फ्रिज स्टेबलाइजर इनवर्टर एग्जास्ट फैन सीलिंग फैन सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान गैस सिलेंडर इंडक्शन हीटर का घरेलू बर्तन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here