कोरबा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने 12 अप्रैल की दोपहर 3 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक के लिए लागू लॉकडाउन पर सोमवार की शाम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने नियमों का पालन करने और घरों से लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की। देर शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और सड़कों पर बेवजह घूमने, बैठने व नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाहर मिले लोगों को समझाइश देकर घर जाने कहा गया। वहीं बनाए गए बैरिकेड्स (ट्रैफिक प्वाइंट) में पुलिस कर्मियों सहित स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं को तैनात किया गया है। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को समझाइश देकर आज छोड़ दिया गया। वहीं आने-जाने वाले लोगों के आई कार्ड की जांच की गई। यदि समझाइश के बाद भी बेवजह घूमते पाये जाने पर संबंधित थानों में एफआईआर करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक एसपी मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है।