Home समाचार मारवाड़ी युवा मंच लैलूंगा की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन, लगातार तीसरी...

मारवाड़ी युवा मंच लैलूंगा की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन, लगातार तीसरी बार शुभम निंगानिया बने अध्यक्ष

54
0


जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
मारवाड़ी युवा मंच लैलूंगा की नवीन कार्यकारणी का जूम ऐप के तहत गठन किया गया। जिसमे सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार शुभम निंगानिया को अध्यक्ष बनाया गया। और सचिव पद पर कन्हैया बापोडिया, चिक्की,एवं रितिक मित्तल को बनाया गया और उपाध्यक्ष पद पर पिंटू अग्रवाल, कान्हा दादरीवाल, चिराग जैन, अनमोल अशोधिया एवं कोषाध्यक्ष कान्हा जैन और अभिषेक निंगानिया को बनाया गया और मंत्री कुनाल गोयल और दिव्यांश जिंदल और सहायक मंत्री दीपक जालान और शिवम निंगानिया और प्रवक्ता प्राशू निंगानिया,बाबा, एवं रक्तदान संयोजक कनिष्क मित्तल को बनाया गया और केंसर जागरूकता एवं रोकथाम संयोजक विनीत निंगानिया एवं स्वागत समिति हर्षित मित्तल और राहुल गोयल और कार्यक्रम प्रभारी प्रतीक जैन और अमन निंगानिया और प्रान्शु तायल को बनाया गया। अध्यक्ष शुभम निंगानिया से बताया मारवाड़ी युवा मंच लैलूंगा जैसे पिछले शाल कोविड के दौरान नगर में आवश्यक व्यक्तियों को जरूरत के समान बांटी थी वैसे ही सामाजिक कार्य आगे भी निरंतर करती रहेगी और हम लैलूंगा में नया कीर्तिमान रचेंगे। जो की लैलूंगा नगर में हमेशा जनहित के कार्य होते रहेंगे और रक्तदान संयोजक कनिष्क मित्तल ने बताया ब्लड बैंक गु्रप का संचालन मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से चल रहा था। जिसे हम बड़े रूप से करेंगे और जो भी रक्तदाता रक्त देने में इच्छुक हंै वह लैलूंगा हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की सुविधा भी चालू हो चुकी है वो रक्तदान भी कर सकता है या अपना नाम लिखवा सकता है जिससे की जिसको भी रक्त की आवश्यकता हूं उससे तुरंत रक्त मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here