जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव विकासखंड के पाकरगांव में रविवार को नलजल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या को देखते हुए एवं लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पाकरगांव की सरपंच धनमती प्रधान, बीडीसी ज्योति मिंज पीएचई के सब इंजीनियर नायक ग्राम पंचायत सचिव संदीप राजए, गणेश बेहरा, खुलेश्वर यादव, प्रेमचंद, चूड़ामणी यादव, मंत्री राम, मनोज यादव, धनेश्वर बेहरा मौजूद रहे । कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए मास्क पहन कर दूरी बना कर भूमिपूजन किया गया। सरपंच धनमती प्रधान ने बताया कि इस पानी टंकी के निर्माण होने से ग्राम वासियों को पानी की आपूर्ति अच्छे से हो पाएगी। पानी की समस्या को लेकर आम जनों को पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है। सरपंच के प्रयास से ग्राम वासियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।