Home देश अप्रैल माह में 9 ‎दिन बंद रहेंगे बैंक

अप्रैल माह में 9 ‎दिन बंद रहेंगे बैंक

44
0

मुंबई । अप्रैल के महीने में कुल 9 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इनमें 6 दिन तो इसी सप्ताह बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों को छुट्टियों के हिसाब से ही मैनेज करना होगा। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नौ अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

– 13 अप्रैल (मंगलवार)- उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल।

– 14 अप्रैल (बुधवार)- डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू।

15 अप्रैल (गुरुवार)- हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल।

16 अप्रैल (शुक्रवार)- बोहाग बिहू

18 अप्रैल – रविवार

21 अप्रैल (बुधवार) – राम नवमी, गरिया पूजा

24 अप्रैल – चौथा शनिवार

25 अप्रैल (रविवार)- महावीर जयंती

तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अगले ही दिन यानी 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की कुछ राज्‍यों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। साथ ही 24 अप्रैल को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here