नई दिल्ली । रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट का टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व उम्मीद खत्म हो गई है। 62 किलो वेट में ओलिंपिक क्वॉलिफायर के ट्रायल में हराने वाली सोनम मलिक ने कजाखस्तान में चल रहे एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन इवेंट में फाइनल में पहुंचकर कोटा हासिल कर लिया है। इनके अलावा 57 किलो वेट में अंशु मलिक ने भी कोटा हासिल कर लिया है। सोनम मलिक ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान की अयाउल्म केसीमोवा को 9-6 से हराया। वह एक समय 0-6 से पीछे चल रही थी। उसके बाद उन्होंने लगातार 9 अंक हासिल कर मुकाबला को जीत लिया। एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशनसे पहले हुए ट्रायल में सोनम ने साक्षी मलिक को 8-7 से हराया था। वे 2 साल में चार बार साक्षी मलिक को ट्रायल में हरा चुकी हैं।