Home खेल धवन चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

धवन चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

16
0

मुंबई । दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 14वें सीजन के दूसरे मैच में हराकर जीत से आगाज किया। इस मैच में दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने 54 बॉल पर 85 रन की पारी खेली। इसी के साथ वे चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, धवन के ओपनिंग पार्टनर पृथ्वी शॉ ने भी 38 बॉल पर 72 रन की पारी खेली। 2015 के बाद पहली बार दिल्ली के दोनों ओपनर्स ने एक मैच में फिफ्टी लगाई।  दिल्ली ने इस मैच में पहले 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बनाए। यह दिल्ली की टीम का चेन्नई के खिलाफ 24 मैचों में पावरप्ले में बनाया गया सबसे ज्यादा रन का स्कोर है। इससे पहले 2008 में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के खिलाफ चेपक में पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बनाए थे।

धवन और पृथ्वी ने दिल्ली के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप की

धवन और पृथ्वी ने चेन्नई के खिलाफ 138 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यह दिल्ली की टीम की ओर से पिछले 69 पारियों में पहली 100+ रन की पार्टनरशिप है। पिछली बार 2016 में दिल्ली की ओर से क्विंटन डि कॉक और ऋषभ पंत ने गुजरात लायंस के खिलाफ 115 रन की साझेदारी की थी। 6 साल और 5 सीजन बाद दिल्ली के दोनों ओपनर्स ने एक ही मैच में फिफ्टी लगाई। इससे पहले 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली के मयंक अग्रवाल ने 52 और श्रेयस अय्यर ने 54 रन की पारी खेली थी। हालांकि, मयंक अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे पंजाब की टीम में हैं। वहीं, श्रेयस चोट की वजह से इस साल नहीं खेल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here