Home देश महाराष्ट्र में 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम भी होंगे कैंसल?

महाराष्ट्र में 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम भी होंगे कैंसल?

49
0

महाराष्ट्र (Maharashtra) और मुंबई में कोरोना का खतरा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में स्कूली शिक्षा विभाग की मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहली से लेकर आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा पास करने का फैसला लिया। अब इसी कड़ी में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मांग की है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को भी सीधे पास किया जाना चाहिए।

एमएनएस चीफ ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसका अंदाजा होने के बाद भी महानगरपालिका और सरकार ने इस संदर्भ में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। राज ठाकरे की मांग के साथ ही सोशल मीडिया पर #cancelboardexams2021 ट्रेंड होने लगा। कई यूजर्स ने कहा कि कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here