Home देश दिवंगत अहमद पटेल के बेटे ने की केजरीवाल से मुलाकात

दिवंगत अहमद पटेल के बेटे ने की केजरीवाल से मुलाकात

59
0

नई दिल्ली। दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात से यह अटकलें तेज हो गईं हैं कि पटेल कांग्रेस के अलावा विकल्प की ओर देख सकते हैं। मुलाकात के बारे में जानकारी भी फैसल के ट्वीट से सामने आई है।

  फैसल ने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं! एक दिल्ली निवासी के रूप में मैं उनके वर्क इथिक्स और नेतृत्व कौशल का एक अग्रणी प्रशंसक हूं। मानवता पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव और देश में वर्तमान राजनीतिक मामले पर चर्चा की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात एक तरह से कांग्रेस के नेताओं काे परेशान करने वाली है। क्योंकि अहमद पटेल पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के वफादार थे और गांधी परिवार के बाद पार्टी के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाते थे।  फैसल पटेल के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्हें पार्टी द्वारा उनके पिता के निधन के बाद से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। फैसल अपने पिता के राजनीति में सक्रिय रहने तक ज्यादा सक्रिय नहीं थे। ऐसा कहा जा रहा है कि अब वह राजनीति में अपने पैर जमाना चाहते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि फैसल के लिए राजनीति में प्रवेश करने का एकमात्र तरीका यह है कि वह अभी से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी करें लेकिन इसमें काफी देरी है। जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव अगले साल ही है। आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पर आम आदमी पार्टी की नजर है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल गुजरात चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में केजरीवाल से फैसल पटेल की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here