चम्पावत। उत्तराखंड के जिलों में जंगल की आग भयानक होती जा रही है। आग की चपेट में सूबक के बई जिले हैं। चंपावत जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर मंच गांव के जंगल में लगी आग बस्ती तक पहुंच गई और उसने मकानों को अपने आगोश में ले लिया। अग्निकांड से 16 परिवारों की पुस्तैनी बाखली जलकर राख हो गई।
देर शाम जंगल में लगी आग गांव तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने कुछ समय से छोड़ी गई पुस्तैनी मकानों की पूरी बाखली को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस कर्मियों ग्रामीणों के साथ आग बुझाना शुरू कर दिया लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। अग्निकांड से पान सिंह, दीवान सिंह, शीशपाल सिंह, दीपक सिंह, शंकर सिंह, नंदन सिंह, मदन सिंह, राजेंद्र सिंह, चंचल सिंह, सुंदर सिंह, फतेह सिंह के मकान जलकर राख हो गए। मकानों में देवदार की लकड़ी लगी थी जिससे आग ने विकराल रूप लिया। माना जा रहा है कि इस घटना से पीडि़त परिवारों को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।