गुना । प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत् रखते हुये जिले में कोरोना के संक्रमण और अधिक फैलने से रोकने हेतु आज गुना कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम एवं गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ शहर की विभिन्न भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर पैदल भ्रमण कर लोगों में कोरोना के प्रति जन जागरूकता लाने के प्रयास किये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों से प्रोपर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, दुकानों के सामने प्रोपर डिस्टेंस पर गोल घेरे बनाने, एक ही स्थान पर भीड़ के रूप में एकत्रित नहीं होने एवं कोरोना गाइडलाईन्स का विधिवत् पालन करने की अपील की गई, जिससे कि आप सुरक्षित रहें एवं आपका परिवार भी सुरक्षित रह सके। इसके उपरांत भी यदि कोई कोरोना गाइड लाईन का पालन नहीं करता है तो संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही व खुली जेल के साथ-साथ आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी की जावेगी।
भ्रमण के दौरान बस स्टेण्ड पर एक मिठाई की दुकान पर काफी भीड़ एकत्रित करने एवं जिनके मास्क नहीं लगाये होने पर संबंधित दुकानदार विजय कुमार जैन के विरूद्ध थाना कोतवाली गुना में अप.क्र. 317/21 धारा 188, 269, 270 भादवि एवं आपदा प्रवंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 4 के तहत कार्यवाही की गई है।
गुना पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी और जिन लोगों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जावेगा तो संबंधित के विरूद्ध पुलिस द्वारा इसी प्रकार की कार्यवाही की जावेगी। इसलिये आमजन से पुलिस की एक बार फिर से अपील है कि जिले में कोरोना संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिये प्रोपर मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंस बनाये रखें एवं कोरोना गाइडलाईन्स का पालन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें !