मुम्बई । आईपीएल का 14 वां सत्र नौ अप्रैल से शुरु हो रहा है। आईपीएल के इस सत्र में भी कई नये रिकार्ड बन सकते हैं। अगर अब तक आंकड़ों पर नजर डालें तो आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड रॉबिन उथप्पा के नाम है। वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
उथप्पा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन बनाएं हैं। उथप्पा के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 2724 रन है और वह इस सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। विराट इस आईपीएल में उथप्पा के इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं। विराट इस रिकॉर्ड से केवल 4 रन ही दूर हैं। रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर और विराट के प्रशंसक भी चाहेंगे कि वह पहले ही मैच में यह उपलब्धि अपने नाम कर लें हालांकि उन्हें कई और खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलेगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन :
2724 – रॉबिन उथप्पा
2720 – विराट कोहली
2460 – गौतम गंभीर
2431 – डेविड वार्नर
2279 – सुरेश रैना