सरकार टाटा कम्युनिकंशस (पुराना नाम विदेश संचार निगम लिमिटेड) में अपनी कुल बची हिस्सेदारी का एक हिस्सा बिक्री पेशकश के जरिये खुले बाजार में बेचेगी. सरकार के बाकी शेयर टाटा संस की निवेश इकाई पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेचे जाएंगे. कंपनी ने एक बाजार सूचना में इसकी जानकारी दी है. वर्तमान में टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की 26.12 प्रतिशत, पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की 34.8 प्रतिशत और टाटा संस की 14.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (TCL) ने शुक्रवार को नियामकीय सूचना में कहा कि टाटा कम्युनिकंशंस लिमिटेड ने शुक्रवार को भारत के राष्ट्रपति, पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड, टाटा संस प्रा. लि. और कंपनी के बीच भारत सरकार द्वारा पूरी शेयरधारिता बेचने के लिये एक संशोधन समझौता किया है.
16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंज में
सरकार के टीसीएल में 7,44,46885 शेयर हैं. इस शेयर के आखिरी बंद भाव 1,289.75 के हिसाब से सरकार की हिस्सेदारी 9,601 करोड़ रुपये की बनती है. सरकार पहले अपने 4 करोड़ 59 लाख 46 हजार 885 शेयर, यानी 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंज में खुली पेशकश के जरिये बेचेगी.