असीम गौरव की रिपोर्ट
पत्थलगांव-जोहार छत्तीसगढ़।
आजकल ठगी का शिकार बहुत लोग हो रहे हैं। जिसमें पढ़े लिखे शिक्षित व्यक्ति भी शामिल हैं। पत्थलगांव पंडरीपानी में शिक्षिका के पद पर पदस्थ महिला से सरगुजा एकलव्य विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर पचास हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है। इस मामले में पत्थलगांव थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक तपकरा निवासी अन्नु ताम्रकार पिता रमेश ताम्रकार जो पण्डरीपानी के डीएव्ही स्कूल में प्रायवेट शिक्षिका के पद पर पिछले दो साल से कार्यरत है। महिला ने सितम्बर महिने में एकलव्य आवासीय में शिक्षिका पद हेतु फ ार्म भरा था। मेरिट सूची में नाम आने पर महिला द्वारा अंकसूची सहित अन्य दस्तावेज का परीक्षण कराया गया। कुछ समय पश्चात् आजाद नाम के व्यक्ति ने महिला को फ ोन कर उसे शिक्षिका पद में नियुक्ति हेतु पात्र बताया। तथा यह भी बताया गया कि पद नियुक्ति हेतु प्रारंभ में धनराशि अस्सी हजार जमा करने की आवश्यकता है। तथा यह धनराशि नियुक्त शिक्षिकों को पुन: वापस कर दी जायेगी। महिला द्वारा दिनांक 10 मार्च 2021 को आजाद के बैक खाता क्रमांक 39982234932,आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0000576 खाते में 50 हजार की राशि अपने फोन पे अकाउंट से ट्रांसफ र किया। महिला ने बताया कि फ ोन में उन्हें बताया गया था की वह सरगुजा कलेक्टर कार्यालय से बोल रहा है। जबकि धनराशि ट्रांसफ र करने के बाद उसे पता चला कि वो एक ठग कॉल था। जिस पर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।