Home समाचार आदर्श गोठान ग्राम-हिर्री में आकाशवाणी द्वारा रेडियो किसान दिवस आयोजित

आदर्श गोठान ग्राम-हिर्री में आकाशवाणी द्वारा रेडियो किसान दिवस आयोजित

27
0


रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।

आकाशवाणी द्वारा आदर्श गोठान, ग्राम-हिर्री में आयोजित रेडियो किसान दिवस के अवसर पर उपस्थित किसानों को वैज्ञानिकों ने उन्नत खेती के तरीके बताए, साथ ही मसाला वर्गीय फसल, कृषि में यंत्रीकरण, मत्स्यपालन पर विषेष चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में प्रदेश के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा और बारी कार्यक्रम पर भी जानकारी दी गई। आकाशवाणी का किसानवाणी प्रभाग किसानों की आय दोगुनी करने की थीम पर काम करता आ रहा है। इसके लिए रेडियो के माध्यम से नए-नए तरीके बताए जाते है और विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी दी जाती है। साथ ही प्रगतिशील किसानों के अनुभवों को भी रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से साझा किया जाता है। इसी कडी में आदर्श गोठान, ग्राम-हिर्री, वि.ख.-बरमकेला, रायगढ़ में रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 15 फरवरी को किया गया। मां भारती की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद किसानवाणी प्रभाग के प्रभारी अधिकारी शशि प्रकाश पांडेय ने इस दिवस के उद्देश्य और थीम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में उद्घोषक रमाशंकर शुक्ला, किसानवाणी प्रभाग के कंपीयर अजय श्रीवास, चवल पटेल, धवल किशोर गुप्ता, दिलीप चौधरी, मुकेश चतुर्वेदी, रामबिलास पटेल, वेणुधर पटेल समेत दर्जनों की संख्या में किसान और ग्रामीण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित जिला आयुर्वेद अधिकारी गौरी शंकर पटेल ने कोविड-19 के संक्रमण काल में अपनाई गई सावधानियों को निरंतर आगे भी कड़ाई से अपनाने की सलाह दी। इसी क्रम में पशुपालन विभाग, रायगढ़ के उपसंचालक डॉ.आर.एच.पाण्डेय ने स्वास्थ्य के लिए प्रतिव्यक्ति दूध की उपलब्धता हेतु पशुपालन आवश्यक है, और समृद्धि का आधार के साथ-साथ दोगुनी आय का साधन पशुपालन है इस विषय पर किसानों को जानकारी दी। बरमकेला के एसएडीओ रामसिंह पटेल ने उतेरा फसल की महत्ता एवं रासायनिक खादों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ वैज्ञनिक पादप रोग डॉ. ए.के. सिंह ने रायगढ़ जिले में मसाला फसलों हेतु जलवायु के अनुसार अनुसंशित किस्मों का चयन करने की अनुशंसा की। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ के डॉ. आर. के. स्वर्णकार ने कहा कृषि कार्यो में लागत घटाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए कृषि में यंत्रीकरण पर भी किसान ध्यान देवें। ग्राम नदीगांव के उद्यान अधीक्षक एस.एस. चौहान ने कृषि में उद्यानिकी फसलों की महत्ता पर प्रकाश डाला, साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित कृषक समूह से की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here