जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
तहसील क्षेत्र लैलूंगा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंजारा में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय के आसपास की जमीन पर दलालों द्वारा फर्जीवाड़ा का खुला खेल करते हुए शासन द्वारा निरस्त हो चुके छोटे झाड़ के जंगल को लेकर खरीद बिक्री शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों की माने तो इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच द्वारा 5 लाख की मोटी रकम लेकर ग्राम पंचायत से इस जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने की भी जानकारी मिल रही है। इस पूरे जमीन दलाली के खेल में तहसील एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध ली है। कुंजारा में बन रहे तहसील कार्यालय के सामने खसरा नंबर 208/13तथा 208 नंबर की अन्य भूमि विगत कई वर्षों से लावारिस पड़ी हुई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए शासन ने छोटे झाड़ के जमीन को निरस्त कर दिया था इसके बाद भी शासन को करोड़ों का चूना लगाते हुए संबंधित जमीन मालिक एवं दलाल द्वारा जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है। जबकि नियमानुसार जमीन को विक्रय नहीं किया जा सकता वहीं इस पूरे मामले में खरीद बिक्री करने वाले बड़े आसामियों के नाम का भी जल्द खुलासा हो सकता है। इस मामले में करोड़ों की खरीद बिक्री को लेकर तहसील एवं वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत साफ नजर आ रही है। आपको बता दें कि तहसील कार्यालय के सामने कि यह जमीन बेशकीमती जमीन होने के कारण नियम विरुद्ध भी इसकी खरीद बिक्री शुरू हो गई है निर्माणाधीन तहसील कार्यालय के सामने कि जमीन एवं सड़क के किनारे लगी सभी जमीन शासकीय होने से भविष्य में सड़क के किनारे लगी जमीन पर भी कब्जा किया जा सकता है। इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत सरपंच,पटवारी, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत साफ नजर आ रही है। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद ग्राम पंचायत के जागरूक नागरिक इसकी शिकायत कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री शिकायत से करने की बात कह रहे हैं।