धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
शासन द्वारा घरेलू और व्यवसायिक बिजली कनेक्शन अलग-अलग दर पर दिया जाता है। और घरेलू कनेक्शन का दर कम होता और व्यवसायिक बिजली कनेक्शन का यूनिट दर अधिक होता है। लेकिन धरमजयगढ़ बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण धरमजयगढ़ में घरेलू कनेक्शन लेकर व्यवसायिक उपयोग करने का सिलसिला वर्षों से चल रहा है। यहां तक कि ग्रामीण इलाका में सिंगलबत्ती कनेक्शन लेकर दुकान चला रहे हैं। हा आज हम बात कर रहे हैं ग्राम मेडरमार का इस ग्राम के दुकानदारों पर बिजली विभाग इतना मेहरबान है कि घरेलू कनेक्शन पर दुकान संचालन कर रहे हैं। और बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी जानते भी हैं कि ये दुकानदार लोग घरेलू कनेक्शन लेकर दुकान चला रहे हैं लेकिन वर्षों से चल रहे यह सिलसिला को रोकने के लिए बिजली विभाग आज तक इन घोटले बाज दुकानदारों पर कोई कार्यवाही नहीं किया है। बिजली विभाग इन दुकानदारों पर कार्यवाही नहीं करने से हर माह विभाग को हजारों रूपये की राजस्व क्षति हो रही है। विभागीय अधिकारी को चाहिए की ऐेसे दुकानदारों की खोजबीन कर शासन के नियमानुसार कार्यवाही कर विभाग को हर माह हो रहे राजस्व क्षति को रोके।