जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
बस्तर में पत्रकारों को नक्सलियों ने पर्चे लिखकर झूठे आरोप लगाते हुए जन-अदालत में सजा देने की खुली धमकी के विरोध में लैलूंगा पत्रकार संघ ने नगर के बस स्टैंड चौक में नक्सलवाद मुर्दाबाद, पत्रकार एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए माओवादी द्वारा लिखे पर्चे को जलाकर विरोध किया। पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की एवं पत्रकार जगत को एकजुटता के साथ संगठित होकर नक्सलियों के कायराना करतूत के खिलाफ लडऩे की बात कही। बता दें कि घटना को लेकर पूरे प्रदेश भर में पत्रकारों ने नाराजगी जताई है। बीजापुर के पत्रकार साथी गणेश मिश्रा,लीलाधर राठीया, विजय, फ ारुख अली, शुभ्रांशु चौधरी को जिस तरह से नक्सलियों ने पत्रकार साथियों को धमकी दी है उसको पत्रकार जगत ने निंदा करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है नगर में भी विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकार अशोक भगत, उमेश दादरी वाल, वीरेंद्र शाह, प्रमोद प्रधान, ब्रज दास महंत, नटवर निगानिया, पंकज गुप्ताए सतीश शुक्ला, शेखर जयसवाल आशुतोष मिश्रा आदि पत्रकार प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।