खरसिया-जोहार छत्तीसगढ़।
दैनिक अखबार जनकर्म के संपादक तथा रायगढ़ के पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल के असामयिक निधन पर खरसिया प्रेस क्लब ने उन्हें श्रद्वांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा। विदित हो कि रायगढ़ से प्रकाशित दैनिक अखबार जनकर्म के संपादक तथा रायगढ़ के पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल 26 जनवरी को सीढिय़ों से गिर गये थे, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें रायगढ़ के जिंदल फ ोर्टिज अस्पताल में भर्ती किया गया था, वहां से दिल्ली के मेदांता में रिफ र कर दिया गया था, जहां उनका ईलाज किया जा रहा था। 1 फ रवरी को ईलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया, उनके निधन की सूचना मिलते ही प्रेस जगत में शोक की लहर दौड़ गयी, खरसिया प्रेस क्लब कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर प्रेस क्लब ने उन्हें श्रद्वांजली अर्पित की, इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष रामनारायण सोनी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक समाचार पत्र जनकर्म के संस्थापक रोशनलाल अग्रवाल के धार्मिक राजनैतिक और सामाजिक जीवन में उनके कार्य करने की जो क्षमता थी वो अद्भुत थी। समाज के हर वर्ग के लिए उन्होंने कार्य किया है आज हर किसी के साथ उनकी कोई न कोई स्मृति जुड़ी हुई है यही इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने हर वर्ग के लोगों का काम बिना भेद भाव से किया। प्रेस क्लब संयोजक सुनील अग्रवाल ने कहा कि स्व. रोशनलाल अग्रवाल अग्र समाज के एक ऐसे धु्रव तारे थे, जिसका प्रकाश चारो और रोशन होता था उनके असामयिक निधन से अग्र समाज को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है, समाज और जिले में उनकी कमी को पूरा करना असंभव है, प्रेस जगत को उनकी कमी हमेशा खलेगी। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रहलाद बंसल, सचिव नटवर मित्तल, कोषाध्यक्ष विकास ज्योति, अरूण चौधरी, जगदीश मिततल, नितिन अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार जेपी अग्रवाल, अमर मंत्री, कैलाश गर्ग सहित अन्य पत्रकारों ने भी रोशन भैया को श्रद्वांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिये मौन धारण किया गया।