Home समाचार छाल स्वास्थ्य केंद्र में विधायक ने किया कोरोना वेक्सिनेशन सेंटर का शुभारंभ

छाल स्वास्थ्य केंद्र में विधायक ने किया कोरोना वेक्सिनेशन सेंटर का शुभारंभ

83
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को हलकान कर दिया है। भारत में भी कोरोना ने करोड़ो लोगों को प्रभावित किया है। वहीं कोरोना ने लाखों लोगों की जान ले ली है। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने कोविड का टीका खोज लिया है। और वेक्सिनेशन की शुरुआत हो चुकी है। विकासखंड धरमजयगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल में भी क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कोविड वेक्सिनेशन सेंटर का शुभारंभ किया है। शुरू में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है। उसके बाद मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण होना है। तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोंगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर जनपद सदस्य मीरा खूंटे, छाल सरपंच अनिरुद्ध राठिया, विद्याधर डनसेना, प्रेम डनसेना, सन्तराम, डॉक्टर, अस्पताल के कर्मचारी सहित मितानिन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here