Home समाचार 16 से टीकाकरणए पहले दिन 400 लोगों को लगेगा टीका …जिले में...

16 से टीकाकरणए पहले दिन 400 लोगों को लगेगा टीका …जिले में 4 सेंटर तैयारए अब वैक्सीन पहुंचने का इंतजार

14
0

रायगढ़।


कोरोना वैक्सीन के दो राउंड ड्राई रन के बाद अब जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिले में चार सेंटर तैयार हो चुके हैं और आज.कल में वैक्सीन भी आ जाएगी। कोरोना टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसे कई चरणों में लगाया जाएगा। पहले चरण में 14ए758 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही राजस्व विभागए पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सूची बनाने का काम भी जारी है। 16 जनवरी के दिन उद्घाटन समारोह भी होगा जिसके चलते प्रत्येक केंद्र में पहले दिन 100.100 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह पहले दिन जिले में 400 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉण् भानू पटेल ने बताया शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सेंटरों को टीकाकण के लिए जरूरी निर्देश दिए जा चुकें हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय लोगों को हर अपडेट दिया जा रहा है। सोमवार को भी इसी तरह का एक सत्र का आयोजन किया गया था।

चार केंद्र में लगेंगे टीके


जिले में पहले चरण में 4 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंगएसिविल अस्पताल खरसियाए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा है। यहां तैयारी पूरी कर ली गई है। एक सेंटर में 3 कमरे होंगे जहां टीका लाभार्थी बैठेंगे टीका लगाएंगे और फिर उन्हें आधे घंटे निगरानी में रखा जाएगा।
रायपुर से वैक्सीन डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर ;डीवीएसद्ध में आएगी। यहां से ब्लॉक में बने 29 कोल्ड चेन पॉइंट तक वैक्सीन पहुंचेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोल्ड बनाए गए हैं यहाँ से सेंटरों तक वैक्सीन पहुँचेगी।

सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैरू सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी


जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया श्कोरोना वैक्सीन आज या कल में जिले में पहुंच जाएगी। वैक्सीन अभी कौन से कंपनी की है यह हमें नहीं पता। जब वह आ जाएगी तब उसकी मात्रा और उससे संबंधित दिशा.निर्देशों पर और स्पष्ट रूप से जानकारी दी जा सकेगी। हमारी ओर से टीकाकरण की पूरी तैयारी हो चुकी है। केंद्रों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं और विभाग की निगरानी में इस पहले चरण के टीकाकरण को बेहतर और सावधानीपूर्वक किया जाएगा। ड्राई रन में हमने टीकाकरण को लेकर सारे पहलुओं को परख लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here