धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ के पंजाब नेशनल बैंक के सामने आज एक बड़ी दुर्घटना घटी और एक बड़ी अनहोनी होते होते बची। जिसमे तीन मोटरसाइकिल एक ट्रक की चपेट में आ गय और काफ ी समय तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। वही धरमजयगढ़ पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया। बता दें कि धरमजयगढ़ नगर के बैंक प्रबंधन के पास कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से आज एक बहुत बड़ी अनहोनी टली है। नगर के सभी बैंकों में आय दिन आसपास सहित दूरदराज के ग्रामीण लेनदेन करने भारी संख्या में पहुचते है। लेकिन जब बैंक के अंदर प्रवेश करते हैं तो ग्रामीणों को अपना वाहन सड़क किनारे ही खड़ा करना होता है। और इसी कड़ी में आज रोज की तरह पंजाब बैंक में भी ग्रामीण लेनदेन करने पहुंचे थे की अचानक एक ट्रक का ब्रेक डाउन बैंक के पास ही हो गया और यह ट्रक सामने खड़ी दूसरी ट्रक से जा टकराई इस दरमियान बैंक के सामने खड़ी तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए सामने खड़ी एक ट्रक से जा टकराई वहीं सामने खड़ी ट्रक का डीजल टंकी फ ट गया और ब्रेक डाउन हुए वाहन का टायर भी फ ट गया और देखते ही देखते एक बड़ी अनहोनी होते होते बच गई घटना के बाद आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया और लोगों की भारी भीड़ इक_ा हो गई। हालांकि इस बड़ी घटना में किसी को कोई गम्भीर चोट नई आई लेकिन एक बड़ा हादसा होते होते बचा।
बैंकों के पास नहीं है पार्किंग व्यवस्था
धरमजयगढ़ नगर में स्टेट बैंक, आईसीआईसी बैंक, अपैक्स तथा ग्रामीण बैंक एवं पंजाब बैंक और सेंट्रल बैंक है लेकिन ताज्जुब करने वाली बात यह है कि इनमें से किसी भी बैंक प्रबंधन के पास वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नहीं है। जिससे लेनदेन करने आए ग्रामीणों को कभी उठाईगिरी का शिकार होना पड़ता है तो कभी इसी तरह की दुर्घटना का सामना करना होता है। जिससे बैंक प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं है। बताना होगा कि नगर के सभी बैंक मुख्य सड़क के किनारे और भीड़भाड़ वाले जगहों पर है। ऐसे में वाहन चोरी, उठाईगिरी और दुर्घटनाओं का होना आम बात मानी जा रही है। वही बैंक प्रबंधन के इस रवैये से नगर सहित ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है।