Home समाचार जनहित की मांग पूरी न होने पर नगर भाजपा ने नगर सरकार...

जनहित की मांग पूरी न होने पर नगर भाजपा ने नगर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सतीश अग्रवाल की अगवाई में एक दिवसीय धरना आंदोलन

42
0


जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
भारतीय जनता पार्टी खरसिया द्वारा जनहित की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन नगर पालिका परिसर के मुख्य गेट के सामने किया गया। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी की अनुपस्थिति में राजस्व निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में नगर भाजपा ने मांग की है कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया पुष्प वाटिका का निर्माण दस लाख रुपए की लागत से किया गया था जिसको मुख्यनगर पालिका द्वारा स्थाई गौठान बना दिया गया जिसको हटाकर पुन: पहले की तरह पुष्प वाटिका बनाया जाए। नगर के वार्डों के लिए खरीदी गई स्ट्रीट लाइट में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया गया है इसकी उचित जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किया जाए। विगत दिनों किसान आंदोलन के आह्वान पर भारत बंद को सफ ल बनाने हेतु नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगरपालिका के कचरा ढोने वाले वाहन का उपयोग करते हुए खरसिया बंद को सफ ल बनाने का आह्वान किया गया जिसकी जांच कराकर दोषियों अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई किया जाए। नगर में पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बोर खुदवाये गए थे उन बोरो में पंपसेट विगत 1 साल से नहीं डाला जा रहा है जिससे पेयजल की समस्या हो रही है इन खुदे हुए बोरों में पंपसेट डलवाया जाए सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए एवं दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर खरसिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत दिनों खरसिया एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गयी थी। किंतु न तो एसडीएम न ही नगर सरकार ने जनहित के मुद्दों में कोई दिलचस्पी नही दिखाई जिससे व्यथित होकर नगर भाजपा ने नगर पालिका के मुख्य द्वारा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले में कोई कार्यवाही न किये जाने पर नगर भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि नगर सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुयी है। जनहित को लेकर किसी प्रकार की कोई गंभीरता नहीं है। भाजपा जनहित के मुद्दों को लेकर नगर की जनता के साथ है और अगर हमारे ज्ञापन पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो नगर सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और उग्र आंदोलन किया जायेगा। धरना आंदोलन में मुख्य रूप से नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, गिरधारी गबेल,, गोपाल शर्मा, सोनू पार्षद, संजय टोपी, बंटी सोनी, गौरव वैश्णव, सरिता सहिस, विजय शर्मा, पार्षद राधे राठौर, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, बंटी रावलानी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here