Home समाचार सिर्फ पैसे खाने में लगा खनिज विभाग,जगह-जगह अवैध मुरूम का खनन,लाल इंट...

सिर्फ पैसे खाने में लगा खनिज विभाग,जगह-जगह अवैध मुरूम का खनन,लाल इंट के भट्टों से खा रहे मलाई

28
0


जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़
जिले में खनिज विभाग का काम माशा अल्लाह है जिधर देखो उधर काला ही काला नजर आएगा चाहे वह प्रदूषण का काला हो या खनिज विभाग के अधिकारियों की काली कमाई हो या कोयला की कालिख हो। जिले में खनिज विभाग को शिकायत करो और महीने इंतेजार करो कि खनिज विभाग की टीम आयेगी कार्रवाई करने। पर आप इंतेजार ही करते रहो उधर खनिज विभाग के अधिकारियों की सेटिंग हो जाएगी और वो खुलेआम पैसे खा लेंगे पर ढकार भी नहीं लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोदाटिकरा रोड पर लाल इंट का भट्टा चल रहा है जो खुलेआम नियमों का उल्लघंन कर चल रहा है। इसके लिए खनिज विभाग की अधिकारी मीनाक्षी साहू को फ ोन पर और व्हाट्स एप पर व्यक्तिगत रूप से जानकारी देकर शिकायत की गई जिसमें उनके द्वारा टीम भेजने की बात कही गई लेकिन वाह रे खनिज विभाग महीनों निकल गए पर टीम नहीं आई। इस बीच अन्य स्टाफ को भी शिकायत कर्ता ने जानकारी दी पर बेचारा स्टाफ क्या करे अधिकारी अगर पैसे खा रहे दे उनकी क्या बिसात की कारवाई कर सके। ऐसे में भगवान ही मालिक है खनिज विभाग का। अवैध मुरूम भी खोद रहा भट्टटे के संचालक को जब बताया गया कि आसपास कार्यालय है स्कूल है तो वो नहीं माना और जेसीबी से अवैध मुरूम भी खनन करने लगा और धमकी दिया की हमारी भी पहचान है विभाग में राजनीति में। अभी तक चार फि ट से ज्यादा खेतों से अवैध मुरूम खोद चुका है। इस खुदाई से बगल स्कूल की दीवार भी गिर जाने का डर है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बरसात में दीवाल अवश्य गिर जाएगी। अब शिकायतकर्ता अगर खुद जाता है तो विवाद होगा अब विभाग पैसे खा रहा तो रोकेगा कौन।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हो रहा उल्लंघन
लाल इंट के भ_े का संचालन और उपयोग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मना कर दिया गया है वहीं फ्लाई ऐश को बढावा देने के लिए सख्ती से पालन करने को भी कहा गया है लेकिन रायगढ़ खनिज विभाग का कहना ही क्या उनको नियम का पालन करवाने और करने की फ ुरसत ही कहां है, शिकायतकर्ता स्वरूप रॉय ने बताया कि उनके डायरेक्टर के द्वारा खनिज विभाग की संचालिका मीनाक्षी साहू को कई बार बताया गया मोबाइल पर भी चर्चा हुई पर कोई कारवाई नहीं हुई अब जाकर लिखित शिकायत की गई है। अब देखना यह है कि खनिज विभाग अभी भी पैसा खाकर मुंह बंद रखता है या कार्रवाई करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here