जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोना वायरस को लगभग एक वर्ष हो गया। शुरुआती दिनों में तो कोरोना के कारण भारत सहित पूरा विश्व थम सा गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो गया। शासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन ज्यादातर लोग इस आदेश को नहीं मान रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या कम जरूर हो रही है। लेकिन लोगों को लग रहा है कोरोना वायरस समाप्त हो रहा है। जबकि कोरोना से मरने वालों की आंकड़ों में कमी नहीं आई है। धरमजयगढ़ स्वास्थ्य विभाग में भी कोरोना ने दोबारा अटैक कर दिया है। दो दिन में सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ के पांच स्वास्थ्य कर्मी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पहले भी स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों को कोरोना अपने में ले लिया था।