Home समाचार युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद को पद्मश्री फुलबासन बाई के हाथों मिला सम्मान

युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद को पद्मश्री फुलबासन बाई के हाथों मिला सम्मान

10
0


जोहार छत्तीसगढ़-कबीरधाम।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले के युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद को युवा दिवस एवं सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित कर पद्मश्री फ ुलबासन बाई के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। हम आपको बता दें कि नर्मदा प्रसाद बचपन से ही पत्रकारिता करते आ रहे हैं । महज 14 साल की उम्र से ही पत्रकारिता से जुड़े नर्मदा प्रसाद ने अपने सफर की शुरुआत यूनिसेफ एवं देशबंधु मायाराम सुरजन फ ाऊंडेशन के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश में चलाए जाने बाल पत्रकार कार्यक्रम 2011 से हुई थी।
उन्होंने पत्रकारिता में रुचि के चलते प्रदेश के सीजीनेट स्वर मीडिया फ ॉउंडेशन जैसी नामचीन संस्थाओं में रायपुर, अनुपपुर, भोपाल, दिल्ली जैसे शहरों में रहकर पत्रकारिता का अनुभव प्राप्त किया है। पिछड़े लोग एवं युवाओं का विकास एवं जनता को मुख्यधारा की सुख सुविधाओं से जोडऩा उनकी पत्रकारिता का मुख्य केंद्र है जिसके लिए उन्होंने के नाम से मीडिया की स्थापना की है और संस्था के एडिटर इन चीफ की कमान खुद संभाले हुए हैं। युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद को यह युवा पत्रकारिता समान युवाओं के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला है । जब हमने युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद से उक्त सम्मान के बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह पद्मश्री फ ुलबासन बाई यादव जी जो महिलाएं ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोगों में ऊर्जा भरने का स्रोत हैं । जिन्होने महिला शक्तियो की ढाल बनने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया ऐसे महिला प्रेरणा स्रोत से सम्मान प्राप्त कर वह स्वयं को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं एवं उनके द्वारा मिले अनमोल आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं। हम आपको बता दें कि पद्मश्री फ ुलबासन बाई हाल ही में बहुचर्चित रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी पहुंचे थी। जहां उनका जमकर स्वागत हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here