धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ मेमन समाज की होनहार बेटी डॉ. फेबिना डॉ. सरफ़राज़ मेमन ने वर्ल्ड मेमन ऑर्गनॉईज़ेशन की गुजरात वडोदरा सिटी चेयरमेन की पद पर चयनित होकर मुंबई में आयोजित वर्ल्ड मेमन ऑर्गनॉईज़ेशन की वार्षिक अधिवेशन 2021 में भाग लेते हुए अपने सारगर्भित उदबोधन में मेमन समाज में महिलाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड मेमन ऑर्गनॉईज़ेशन से मेमन यूनिवर्सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जिसे अधिवेशन में भाग लेने वाले वर्ल्ड मेमन ऑर्गनॉईज़ेशन के प्रमुख प्रेसिडेंट जनाब हाजी एहसान ग़ाडावाला एवं मेमन महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहतरमा मशीला नबीवाला ने डॉ. फेबिना डॉ. सरफ़राज़ मेमन के प्रस्ताव को मंज़ूरी देते हुए आने वाले समय में शीघ्र ही मेमन यूनिवर्सिटी का स्थापना करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष द्वय ने इस प्रस्ताव की प्रसंशा करते हुए कहा की मेमन यूनिवर्सिटी के स्थापना से समाज की महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित वर्ल्ड मेमन ऑर्गनॉईज़ेशन हाउसिंग कमेटी के चेयरमेन जनाब हाजी शरीफ़ मेमन, वडोदरा सिटी चेयरमेन जनाब हाजी फ़िरोज़ मेमन ने डॉ. फेबिना डॉ. सरफ़राज़ मेमन के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए मेमन यूनिवर्सिटी की स्थापना को समाज के लिए एक बहुत बड़ा कदम बताया तथा शिक्षा के क्षेत्र में समाज की महिलाओं को आगे बढ़ने का मौक़ा मिलेगा। ज्ञातब्य हो कि छत्तीसगढ़ मेमन समाज की होनहार बेटी डॉ. फेबिना डॉ. सरफ़राज़ मेमन रायगढ़ ज़िला के धरमजयगढ़ के प्रतिष्ठित हाजी उस्मान गनी मेमन की सुपुत्री एवं ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष यूसुफ़ छाया की भतीजी है। सिटी चेयरमेन डॉ. फेबिना डॉ. सरफ़राज़ मेमन ने बताया की मेमन समाज की उत्थान एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी एवं समाज की महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने एवं संगठित करने का अभियान जारी रखेंगी।