Home समाचार खुशबू और स्वाद के लिए मशहूर लैलूंगा के आर्गेनिक जवाफूल चावल की...

खुशबू और स्वाद के लिए मशहूर लैलूंगा के आर्गेनिक जवाफूल चावल की कलेक्टोरेट में लगेगी प्रदर्शनी

22
0


जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
लैलूंगा के प्रसिद्ध खुशबूदार चावल का स्वाद लेने का एक बढिय़ा मौका रायगढ़ वासियों को मिलने जा रहा है। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा 12 जनवरी 2021 को कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में आर्गेनिक जवाफूल चावल की प्रदर्शनी और विक्रय काउंटर लगाया जाएगा। जहां कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी.कर्मचारी के साथ ही रायगढ़ वासी सीधे किसानों से यह खुशबूदार चावल खरीद सकेंगे। यह प्रदर्शनी जवाफू ल चावल उत्पादन के लिए गठित एफ पीओ के द्वारा सुबह 11 बजे से शाम 04 लगायी जाएगी। प्रदर्शनी में पुसौर क्षेत्र के किसान भी शामिल होंगे। वे आर्गेनिक हल्दीए अदरक और सरसों के तेल का स्टाल लगाएंगे। लैलूंगा क्षेत्र में उगाए जाने वाले जवाफू ल चावल की महक और स्वाद प्रदेश के साथ पूरे देश में मशहूर है। दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में कई बार इनकी प्रदर्शनी लगायी जा चुकी हैं। जिसमें जवाफ ूल चावल की काफ ी डिमांड रही है। आर्गेनिक और एरोमेटिक यह चावल स्वाद के साथ सेहत के लिहाज से भी फ ायदेमंद है। जैविक विधि से उत्पादन के कारण यह केमिकल फ ्री है। इसमें पोषक तत्व भी प्रचुर मात्रा में होते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here