Home समाचार रेत माफियां लिज के नाम से हजारों की कर रहे ग्रामीण किसान...

रेत माफियां लिज के नाम से हजारों की कर रहे ग्रामीण किसान ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली

33
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
महज 10 किलोमीटर किलकिलेश्वर धाम पत्थलगांव थाना तथा कापू के मध्य मांड नदी के तट से रोज कई ट्रेक्टर रेत का परिवहन होता है। जिसमें शहरी तथा ग्रामीण गाड़ी मालिकों के द्वारा कई वर्षों से मकान निर्माणाधीन कार्य के रेत परिवहन करते है। उक्त मामले में जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के खनिज विभाग से रायगढ़ जिले के ठेकेदार ने 2 साल की लीज पर लिया है जिसको किसी अन्य आदमी के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसका खदान किलकिला के गोलाबुड़ा के पढ़कीपारा कापू थाना क्षेत्र के में है जिसकी रॉयल्टी ठेकेदार कर्मचारियों के द्वारा मनमानी तरीके से काटा जाने का आरोप लगातार लग रहा है रहा है। वहीं मजेदार पहलू यह रही है इस तथ्य में की ठेकेदार के कर्मचारी बेखौफ बेधड़क जशपुर जिला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के रेत परिवहन करने वालों से भी अवैध तरीका से जब्ती बनाकर भोले भाले किसान ट्रेक्टर मालिकों से भी जो की अपनी मकान निर्माणाधीन कार्य के लिए रेत ले जा है उनसे भी हजारों की अवैध वसूली किया जा रहा है खनिज विभाग के कर्मचारी बता कर। जिसके फलस्वरूप आम लोकल ग्रामीणों में भारी आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। वहीं इस बात की जानकारी जशपुर जिले के आला अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है परन्तु अभी तक इस इस ठेकेदार के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाही शासन प्रशासन के तरफ से अभी तक नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here