जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
विकासखंड लैलूंगा के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हंै सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ का 10 वां दिन भी हड़ताल जारी है रायगढ़ जिले में मुख्यमंत्री के आगमन के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि सचिव संघ के मांगों को पूरा किया जायेगा पर आश्वासन भी पूर्ण रूप से नहीं मिला वही काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ सचिव,रोजगार सहायक संघ को समर्थन में सरपंच संघ भी उतर आए है हड़ताल के बाद ग्राम पंचायतों में कामकाज पूरी तरह से ठप्प् होने के बाद आज 75 पंचायत के सरपंच संघ भी रोजगार सहायक एवं सचिव संघ के आंदोलन के समर्थन करने पहुंचे। सरपंच संघ ने उपरोक्त सभी मांगों को तत्काल पूर्ण करने हेतू सरकार से आग्रह किया एवं हड़ताल पर बैठे सचिव व रोजगार सहायकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हड़ताल का भरपूर समर्थन करनें की बात कही गई है।