Home समाचार भाई बना भाई के जान का दुश्मन,अपने तीन साथियों के साथ मिलकर...

भाई बना भाई के जान का दुश्मन,अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले मीटिंग बुलाया और फिर…

16
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
नए साल के दिन दो भाइयों की आपस मे लड़ाई हुई और इस मामूली विवाद को निपटाने एक भाई ने दूसरे दिन मीटिंग रखा लेकिन मीटिंग के दौरान मामला सुलझने के बजाय और हिंसक हो गया जिसमें आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही भाई का जान का दुश्मन बन गया और जिसमे पीड़ित के सिर और पैर पर चोटें आई है,वही घटना की रिपोर्ट धरमजयगढ़ थाने में दर्ज कराई है।जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।मामला धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम पोरिया का है जहां पीड़ित कृष्णा यादव खेती किसानी का काम करता है।और नए साल की शाम 4 बजे अपने आंगन की मिट्टी से छबाई कर बैठा हुआ था कि इसी बीच इसी के भाई श्यामलाल का बैल इस छबाई के ऊपर से गुजरा तो पूरी छबाई खराब हो गई बस इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी और तकरार हुई इस झगड़े को लेकर दूसरे दिन श्यामलाल ने गांव में ही एक मीटिंग यह कहकर बुलाया के8 हम दोनों भाई समझौता करेंगे लेकिन मीटिंग पहुचने के बाद श्यामलाल अपने अन्य तीन साथियों नरसिंह, दिलीप और लिलाम्बर यादव के साथ मिलकर मीटिंग में ही अपने भाई को मारने पीटने लगा यह देख कुछ लोगो ने बीचबचाव कर किसी तरह मारपीट में हुये घायल कृष्णा को वहां से अस्पताल और फिर धरमजयगढ़ थाने पहुँचवाया जहा सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में उसका इलाज किया गया और घटना की रिपोर्ट धरमजयगढ़ थाने में की गई है जिस पर स्थानीय पुलिस ने 294,323,506,34 आईपीसी की धारा लगाकर सभी आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here