जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी शराब कोचियायों का नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां इस अवैध कारोबार में कोचियायों कई चांदी है तो वहीं कई लोग जीवन जीने इसे अपनी रोजीरोटी बनाने में लगे हैं। धरमजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब की खुलेआम बिक्री की जाती है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग हर पखवाड़े में धरमजयगढ़ पुलिस महुआ शराब के बिक्री करने वालों को दबोच रही है। और इसी क्रम में धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों पुलिस ने कई लीटर कच्ची महुआ के शराब की अवैध बिक्री करते युवकों को पकड़ा है। जिसमे पहला मामला धरमजयगढ़ के खम्हार जुनापारा का है। जहां पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खम्हार जुनापारा निवासी रत्थुराम राठिया अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर धरमजयगढ़ पुलिस ने दबिश देकर मौके से 5 लीटर की जरिकन में 3 लीटर देशी शराब जप्त किया वही दूसरा मामला नगर से लगे ग्राम अमृतपुर का है यहां भी मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने अमृतपुर के जागरसाय राठिया के यहां छापेमारी की तो इसे भी 5 लीटर की जरिकन में 3 लीटर महुआ शराब बेचते पाया इसी तरह धरमजयगढ़ पुलिस ने खलबोरा के ललित मांझी से 2 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बोतल में 2 लीटर अवैध देशी दारू के साथ सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।