जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
नव वर्ष मिलन समारोह के साथ खरसिया प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पत्रकारों के हित में निर्णय लिये गये। प्रेस क्लब अध्यक्ष राम नारायण सोनी (संटी) के फ ार्म हाउस में आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करने की मांग करेगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष रामनारायण सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गत वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया, रामनारायण सोनी ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि कई पत्रकार एक से अधिक संगठनों से जुड़े है जिस वजह से किसी भी एक संगठन के प्रति निश्ठावान नहीं रह पाते इसलिये सर्व सम्मति से तय किया गया कि प्रेस क्लब का कोई भी सदस्य अन्य किसी पत्रकार संगठन की सदस्यता ग्रहण करता है तो उसे तत्काल प्रेस क्लब की सदस्यता से निष्कासित किया जावे। बैठक का समापन सहभोज के साथ किया गया। बैठक में प्रेस क्लब खरसिया के संरक्षक अशोक अग्रवाल (बाबा), कैलाश गर्ग, अमर मंत्री, सलाहकार जयप्रकाश अग्रवाल, संयोजक सुनील अग्रवाल, रितेश श्रीवास्तव, अरुण चौधरी, सचिव नटवर मित्तल, कोषाध्यक्ष विकाश(ज्योति), लतीफ अहमद, जगदीशमित्तल, संजय गुप्ता, अमितसाहु, प्रहलाद बंसल, नितिन अग्रवाल सहित नगर के अन्य पत्रकार गण शामिल थे।