Home समाचार फरसाटोली में सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम समापन

फरसाटोली में सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम समापन

25
0

कोतबा-जोहार छत्तीसगढ़। पत्थलगांव जनपद पंचायत के फरसाटोली गांव में चौहान समाज द्वारा सात दिवसीय सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पहले दिन कलशयात्रा, मूर्ति स्थापना, पूजा-पाठ,आरती और रात्रीकालीन रामायण कथा प्रवचन कराया गया।दुसरे और तीसरे दिन में पूजा-पाठ,आरती ,पारंपरिक करमा नृत्य दिन में और रात्रीकालीन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पारंपरिक करमा नृत्य के प्रथम पुरस्कार के विजेता अंबाकछार करमा पार्टी,द्वितिय पुरस्कार के विजेता संतोषी चौहान ग्रुप फरसाटोली और तीसरे पुरस्कार के विजेता हरमती चौहान ग्रुप फरसाटोली रहे।इसी प्रकार से रात्रीकालीन डांस प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के विजेता नैना पैंकरा और छोटी पैंकरा,द्वितिय पुरस्कार के विजेता प्रवीण चौहान,और तीसरे पुरस्कार के विजेता पूजा चौहान रहे। चौथे दिवस के कार्यक्रम में पूजापाठ ,आरती,और रामकुमार साहू कोतबा मंडली द्वारा रामायण कथा प्रवचन किया गया, पांचवें दिन में पूजा-पाठ, आरती और आयोजक समिति के द्वारा रात्रिकालीन भजन कीर्तन किया गया।और छठवें दिन में पूजा-पाठ, आरती और रात्रिकालीन सार्वजनिक संत कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया।और अंतिम दिवस में पूजा-पाठ आरती पूर्णाहुति और मूर्ति विसर्जन किया गया।दुसरे और तीसरे दिवस को डिलेश्वर यादव संचालक प्रज्ञा बाल विकास विद्यालय फरसाटोली द्वारा सभी भक्तों को भंडारा आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here