Home समाचार पंचायत सचिव संघ ने 6 वे दिन भी हड़ताल पर बैठे

पंचायत सचिव संघ ने 6 वे दिन भी हड़ताल पर बैठे

31
0

 

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर ब्लाॅक इकाई लैलूंगा के पंचायत सचिव संघ लगातार 6 वे दिन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं।  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जनपद पंचायत लैलूंगा के जनपद पंचायत के सामने टेंट लगाकर धरने में बैठे हैं। लैलूंगा पंचायत सचिव संघ ने धरना स्थल पर कहा कि पंचायत सचिवों को दो वर्ष की परि‍वीक्षा अवधि पूरी करने के बाद शासकीयकरण नहीं किया गया। पंचायत सचिवों को 29 विभाग के 200 कार्य करते हुए 25 वर्ष पूरा हो गया। परंतु शासन से पंचायत सचिवों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। जिसके कारण सचिवों को हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ रहा है परंतु सचिव संघ के हड़ताल में बैठने के बाद 6 वे दिन हो गए है लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिलते नही दिख रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि सचिव संघ के साथ साथ अब रोजगार सहायक भी हड़ताल में बैठ गए जिससे पंचायत का कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है। अगर सचिव संघ के मांगो पर जल्द कोई विचार नहीं होगा तो ग्राम पंचायत के विकास कार्य सहित सभी कार्य बाधित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here