Home समाचार धरमजयगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया सुशासन दिवस, सुने मोदी का भाषण

धरमजयगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया सुशासन दिवस, सुने मोदी का भाषण

20
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन  सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। 25 दिसंबर को धरमजयगढ़ मुख्यालय के यादव भवन में मनाए इस कार्यक्रम में  पार्षद टीकाराम पटेल, जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन तथा भाजपा के युवा नेता शशि पटेल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप जलाकर एवं माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात सुशासन दिवस के मौके पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।तथा दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को ऑनलाइन संबोधित किया, प्रधानमंत्री के संबोधन का ऑनलाइन प्रसारण प्रोजेक्टर माध्यम से किया गया। यहां सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य को ध्यान से सुना। बताना होगा कि नए कृषि कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है। ऐसे में बीजेपी देशभर में किसान चौपाल सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कर नए कानून से होने वाले फायदे के बारे में किसानों को बता रही है। और इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन यानी 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में में मनाकर इस मौके को और खास बना दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here