Home समाचार बस स्टैण्ड स्थित अफैक्स बैंक के बगल में करोड़ों की शासकीय भूमि...

बस स्टैण्ड स्थित अफैक्स बैंक के बगल में करोड़ों की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाकर दुकान संचालित करने वालों पर कब गिरेगी बेदखली की गाज … कलेक्टर से हुई शिकायत

22
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
वैसे धरमजयगढ़ में बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ है तो वहीं धरमजयगढ़ का हृदय स्थल कहे जाने वाला बस स्टैण्ड में स्थित अफैक्स बैंक के बगल की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाकर दुकान संचालित करने वालों पर स्थानीय राजस्व विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ रहा है यह नगर वासियों के लिए समझ से परे हैं। नगर पंचायत भी इस बेज कब्जाधारियों पर इतना मेहरबान है कि इनको शासकीय सभी सुविधाएं दे रहे हैं। जबकि नगर पंचायत इस जगह पर दुकान बनाकर करोड़ों रूपये राजस्व आय ले सकते हैं। लेकिन नगर पंचायत इन पर इतना मेहरबान है कि ये सभी सुविधा इन बेजा कब्जाधारियों को दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इन बेजा कब्जाधारियों पर कार्यवही नहीं करता देख इसकी शिकायत कलेक्टर रायगढ़ एवं राजस्व विभाग के सचिव रायपुर से किया गया है। ये बेजा कब्जाधारी करोड़ों की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर प्रतिष्ठान संचालित कर रहे हैं। लेकिन आज तक नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन ने इन अवैध कब्जाधारियों को एक नोटिस तक नहीं दिया है। हां ये बेजा कब्जाधारी जरूर बोलते फिरते हैं कि हम लोगों को शासन से पट्टा दिया गया है लेकिन पट्टा कितनी भूमि का दिया गया यह किसी को नहीं मालूम एक बात तो साफ है कि अगर इनको पट्टा दिया भी गया होगा तो भी इनके द्वारा लाखों की शासकीय भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। अब देखना ये है कि करोड़ों रूपये की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर कब कार्यवाही होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here