Home समाचार अंबेटिकरा मंदिर का सोना में मिलावटी के मामले पर आखिर क्यों मौन...

अंबेटिकरा मंदिर का सोना में मिलावटी के मामले पर आखिर क्यों मौन धारण कर बैंठे मंदिर समिति? … अब क्षेत्रवासी मंदिर समिति पर भी उठाने लगे उंगली …

93
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिलें के धरमजयगढ़ विकासखण्ड में स्थित अंबेटिकरा मंदिर के आभूषणों को नव रात्र से पहले धरमजयगढ़ के बासुदेव नारायण ज्वेलर्स से सफाई एवं कुछ आभूषणों को सुधार कर नया बनवाने दिया था मंदिर समितियों द्वारा, लेकिन बासुदेव नारायण ज्वेलर्स के मालिक द्वारा अंबेटिकरा मंदिर के सोना एवं चांदी के छत्र से सोना एवं चांदी को काटकर रख लिया गया और उसके जगह दूसरा धातु मिलाकर आभूषण बना दिया गया। जिसका विरोध सोनार दुकान का मिस्त्री द्वारा करने पर बासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायाण दास द्वारा मिस्त्री को चमकाते हुए कहने लगा कि मालिक मैं हूं या तु, तेरे को मैं जैसा बोलता हूं तु वैसा कर कहते हुए सोने के छत्र से 26 ग्राम सोना को काटकर अपने पास रख लिया और उसमें तांबा व अन्य धातु मिलाकर वजन बराबर कर दिया गया। मामला तब उजागर हुअ जब सोनार दुकान का मालिक नारायण दास द्वारा किसी बात पर मिस्त्री को तुम चोर हो कहते हुए गाली गलौच करने लगा जिसके बाद बासुदेव नारायण ज्वेलर्स के मिस्त्री बापन दास ने नारायण सोनार को यह कहते हुए काम छोड़ दिया कि मैं चोर नहीं चोर तो आप लोग हो, अंबटिकरा मंदिर का सोना तक को चोरी कर लेते हो, और चोर मेरे को बोल रहे हो। लेकिन मजेदार बात है कि सोना की हेराफेरी करने की खबर मीडिया में आने के बाद भी अंबेटिकरा मंदिर समिति का चुप रहना कई सवाल को खड़ाकर रहा है? शासकीय मंदिर होने के नाते समिति का अध्यक्ष एसडीएम धरमजयगढ़ होते हैं। अंबेटिकरा मंदिर समिति को चाहिए की जिन आभूषण को बासुदेव नारायण ज्वेलर्स से बनवाया गया है उसकी जांच करवा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें। अब देखना होगा कि मिलावटी आभूषणों की जांच होता है या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। मजेदार बात है कि सोना की अफरातफरी के मामले में मंदिर समिति द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करनेे के कारण अब क्षेत्रवासियों भी समिति के सदस्यों पर उंगली उठा रहे हैं और कई तरह के बाद कर रहे हैं समिति के सदस्यों को चाहिए कि इस तरह के अफवाह को विराम लगाने के जिए जल्द ही बासुदेव नारायण ज्वेलर्स धरमजयगढ़ में बने आभूषणों की जांच करवाकर दूध का दूध पानी का पानी समिति वालों को करना चाहिए ताकि मंदिर समिति पर कोई उंगली न उठा सकें। बासुदेव नारायण ज्वेलर्स में काम करने वाले बापन दास ने सोना की अफरातफरी की जानकारी मीडिया के साथ समिति के कई सदस्यों को भी दिया लेकिन किसी ने अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है जबकि अंबेटिकरा मंदिर शासकीय मंदिर है।

एसडीएम धरमजयगढ़ खुद सामने रहकर करवाय आभूषणों की जांच

जिस प्रकर से क्षेत्रवासियों ने समिति के कुछ सदस्यों पर उंगली उठा रहे हैं उससे तो ऐसा लग रहा है कि मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम धरमजयगढ़ को खुद सामने रहकर आभूषणों की सत्यता की जांच करवाया जाय ताकि लोगों का विश्वास कायम रह सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here