जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव क्षेत्र टमाटर के खेती के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान बनाया हैं इस बार किसान पिछले साल के अपेक्षा ज्यादा रकबा मक्का की खेती में लगाए है यही कारण है कि अभी आपको देहाती पताल,टमाटर मंडी में उपलब्ध नहीं मिल पा रहा है। जशपुर जिला में आपको सबसे ज्यादा मात्रा में पताल पत्थलगांव क्षेत्र में लुड़ेग, काडऱो, सराईटोला क्षेत्र में अधिक मात्रा में मिलेंगे इस क्षेत्र में कोचियां पताल के खरीदी के लिए दूर-दूर, उड़ीसा, रायगढ़,सरगुजा, कई जगहों से पिकअप ले लेकर आते हंै। और कई जिलों में जशपुर जिला से पताल की कारोबार होती है। पिछले साल किसानों को पताल के खेती में भारी नुकसान उठाना पढ़ा था। जिससे किसानों को अपनी प्राथमिक आवश्यकता पूरा करने का सपना टूट सा गया था। कई किसान टमाटर का अच्छा दाम होने की आस लगाकर कई सपना संजोए बैठे थे परंतु सब खतम होता देख किसान हाथ मिलने के अलावा करे तो करे क्या? सरकार भी इस क्षेत्र में टमाटर भारी मात्रा होने के बाद भी कोई किसान हित में टमाटर खरीद बिक्री के विषय में गंभीर नजर नहीं आती।