Home समाचार खराब सड़क को लेकर नावापारा के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया आवेदन

खराब सड़क को लेकर नावापारा के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया आवेदन

96
0


जोहर छत्तीसगढ़-घरघोड़।
पूरे छत्तीसगढ़ में सड़कों का हाल खराब है। खराब सड़क के कारण वाहनों के अलावा आस-पास निवासरत लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वाहन चलने से बहुत ज्यादा धूल उड़ती है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसी ही खराब सड़क को लेकर नावापारा टेण्डा के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा को आवेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आस-पास बड़ी-बड़ी फैक्ट्री होने कारण भारी वाहनों का आवागमन होता है। जिस कारण यहां के सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे नावापारा निवासियों को बहुत ही परेशानी हो रही है। जिसके कारण एसडीएम को आवेदन देते हुए तत्काल सड़क निर्माण करवाने मांग किए हैं। यदि एक सप्ताह में सड़क निर्माण नहीं हुआ तो चक्काजाम करने की बात कही है जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here