धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गेरसा की सचिव मुन्नी राठिया के मनमाने तरीके से काम करने को लेकर गेरसावासियों में काफ ी नाराजगी देखी जा रही है। और इसकी शिकायत सम्बंधित विभाग उच्चाधिकारियों से करने की बात कही जा रही है। सचिव के मनमाने रवैये से परेशान ग्रामीणों ने बताया कि सचिव के बहुत कम समय के लिए कभी कभार ग्राम पंचायत में आती हैं। और इस दरम्यान यदि गांव का कोई व्यक्ति काम लेकर सचिव के पास पंचायत भवन में पहुंचता है तो वह आनाकानी करने के साथ ही हितग्राहियों को बार-बार एक ही काम के लिए चक्कर कटवाती हैं। जिससे महीनों बीत जाता हैं पर ग्रामीणों का काम नहीं होता बताया जाता है कि गेरसा की सचिव मुन्नी राठिया गेरसा से लगभग 40 किलोमीटर दूर सिसरिंगा के जुनवानी में रहती है। और कभी सड़क खराब तो कभी बारिश का बहाना या फि र किसी समाजिक कार्य में बिजी होना बताकर मुख्यालय तक पहुंचने में असमर्थता जताती है।
और ऐसा बरसों से करती आ रही है। जिसकी शिकायत कई बार विभाग से की गई किन्तु यह सचिव अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रही है। इसके अलावा ग्राम पंचायत में न सिर्फ तमाम योजनाओं के लिये हितग्राही परेशान हैं। बल्कि पंचायत के प्रत्येक निर्माण कार्यों में भी अपनी ही मनमानी चला रही है। वहीं गांव के बुजुर्गों का आरोप है कि सचिव द्वारा ना तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलवाया जा रहा है और ना ही गांव के सरपंच के साथ इनकी पटरी जम रही है। ऐसे में इस पंचायत का विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़ा है। जिसकी शिकायत अब ग्रामीणों द्वारा लिखित रूप से जिले में करने की बात कही जा रही है।