धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजगति से फैलने लगा है।जिसका मुख्य कारण है एक दूसरे के सम्पर्क में आना।अब तो कोरोना ने कोरोना योद्धाओं को भी अपने चपेट में ले लिया है। अपनी जान को खतरे में डाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना से लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। आज धरमजयगढ़ शहर से 11 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें आरटीपीसीआर जांच से 6 एवँ एंटीजन किट से 5 लोगों का पॉजिटिव आया है। जिसमें 4 स्वास्थ्य विभाग के ही कर्मचारी हैं। पहले भी स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुका है। बता दें कि आज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर, एक आरएमए, एक नर्स एवँ एक अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वहीं सीएमपीडीआई से 3, नीचेपारा से 1 एवँ पतरापारा से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन दो डॉक्टरों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवआया है, वे दोनों ही कोरोना काल में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिन्हें प्रशासन से प्रशस्ति पत्र मिल चुका है। जिस तरह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों के ईलाज में बहुत परेशानी आ सकती है। दिनोंदिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का जड़ मजबूत होता जा रहा है। शासन प्रशासन इसके संक्रमण से बचाव के लिए अनेक दिशानिर्देश जारी कर रही है। लेकिन ज्यादातर सार्वजनिक जगहों पर उसका पालन नहीं हो रहा है।