Home समाचार अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बताने वाले व्यक्ति ने संपादक को जान...

अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बताने वाले व्यक्ति ने संपादक को जान से मारने दी धमकी, थाने में शिकायत दर्ज

28
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। आज जोहर छत्तीसगढ़ के पोर्टल में लगे कोरोना समाचार से गुस्साए एक युवक ने संपादक को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिस पर सम्पादक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। 18 सितम्बर को कोरोना जाँच में 4 लोंगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने पर दैनिक समाचार पत्र जोहर छत्तीसगढ़ के पोर्टल में समाचार लगा है। जिस खबर से बौखलाकर धरमजयगढ़ नगर के एक अपने को कोरोना मरीज बताकर झूठी खबर लगाने का आरोप लगाकर गाली गलौज कर मारने की धमकी दी। मामला यह है कि वाट्सएप ग्रुप में उस व्यक्ति द्वारा झूठा समाचार का आरोप लगाकर कमेंट किया। तब जोहार छत्तीसगढ़ के सम्पादक नारायण बाईन ने मोबाइल नंबर 7534071296 पर फोन कर उससे बात किया और जानना चाहा कि झूठा क्या है।तब वह गुस्से में गन्दे शब्दों का प्रयोग करने लगा।जिसकी धरमजयगढ़ थाने में  लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि जोहर छत्तीसगढ़ कोरोना काल में आगे आकर लोंगों को जागरूक करने का काम किया है। और आज तक किसी भी समाचार में कोरोना पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति का नाम नही लिखा गया है। आज जिस समाचार के लिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उसमें भी किसी का नाम उल्लेख नहीं किया गया है। शासन भी कोरोना को लेकर बुलेटिन जारी करती है। जिसे मीडिया जगत आम लोगों तक समाचार के माध्यम से पहुँचाता है।ताकि लोग अपने आसपास की जानकारी रख सकें।वहीं कई लोग  शोसल मीडिया के माध्यम से स्वयं कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लोगों को देते हैं।ताकि उनसे मिले हुए लोग सचेत रह सकें। लेकिन यहाँ तो उल्टा हो रहा किसी के नाम का उल्लेख नहीं होने के बाद भी फोन पर गाली गलौज कर मारने की धमकी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here