जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोविड 19 का संक्रमण अब तो बहुत तेज गति से फैल रहा है। जिले में प्रतिदिन 2 सौ से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने लगे हैं। वहीं धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी हर दिन कोरोना मरीज मिल ही रहे हैं। धरमजयगढ़ शहर में कुछ जगह को कंटेनमेंट घोषित किया गया है वहीं पूरा शहर बफर जोन घोषित है। फिर भी कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है। आज फिर एक ही परिवार के दो सदस्य एवँ उनके दो कर्मचारी का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि शहर में सोना चाँदी के व्यपारी का छोटा बेटा व नाती का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वहीं सोना व्यपारी के दुकान में काम करने वाले दो लोगों का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जैसे कि पता चला है उनके दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी के घर कल रात बर्थडे पार्टी मनाया गया है जिसमें ये शामिल हुए थे।जिस तरह से अब बिना ट्रेवल हिस्ट्री के कोरोना मरीज मिलने लगे हैं। तो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोक पाना मुश्किल है। क्योंकि ज्यादातर सार्वजनिक जगहों में बिना मास्क के भीड़ भाड़ दिखाई देना स्वाभाविक हो गया है। लेकिन अब सभी को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।शासन के बताए हुए दिशा निर्देश का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए।