Home समाचार पत्थलगांव नगर से गुजरने वाली एनएच 43 सड़क के बदहाली से नगरवासी...

पत्थलगांव नगर से गुजरने वाली एनएच 43 सड़क के बदहाली से नगरवासी परेशान

22
0


पत्थलगांव-जोहार छत्तीसगढ़।


जशपुर के पत्थलगांव नगर के भीतर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 43 सड़क की बदहाली से नगरवासी ना सिर्फ त्रस्त हैं। बल्कि सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को तैयार हैं। कारण यह है कि लोग इस सड़क की जर्जर हालत और उड़ती धूल के चलते बेहद परेशान हंै सड़क में उड़ती धूल से शहर के लोग बड़े वाहनों के पार होते ही पीछे चलने वाले राहगीरों को भारी धूल का सामना करना पड़ता है। शहर के अंदर से गुजरने वाली सड़क के लिए सड़क पर कूदना पत्थलगांव की जनता के लिए एक जिम्मेदारी से कोई कम नहीं है बल्कि लाखों रूपये खर्च कर इस सड़क को हर साल मरम्मत किया जाता है। लेकिन इस सड़क की दशा कभी नहीं सुधरी यह सड़क मरम्मत करने वालों के लिए कमाई का जरिया बन गया है बारिश कम होते ही धूल से नगरवासी परेशान हो जाते हैं। इधर कोरोना का भय और धूल का संकट इंसान को जीना मुश्किल कर दिया है। नगर के युवाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया है स्वास्थ्य विभाग ने भी धूल से बीमारी बढऩे की सम्भावना जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here