उदयपुर- वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले रामगढ़ के जंगल में विगत कुछ दिनों से तेंदुए की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को मिल रही थी। मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले शैलेंद्र मिश्रा, बिजेन्द्र प्रताप सिंह ने इस सूचना को पुख्ता करते हुए तेंदुए को दो तीन दिन लगातार हनुमान घाट के ऊपर देखे जाने की बात बताई। वनरक्षक शशिकांत सिंह ने सूचना की पुष्टि करने के लिए जंगल में तेंदुए के पैरों के निशान की खोजबीन करने जंगल में गए जहाँ सीता बेंगरा से आगे हनुमान घाट के ऊपर कई जगहों पर तेंदुए के पैरों के निशान दिखाई दिए इसकी सूचना वनरक्षक द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई उच्च अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव-गांव में रामगढ़ जंगल में तेंदुए होने की सूचना पहुंचाई जा रही है जंगल में ना जाने की सलाह लोगों को वन विभाग द्वारा दी जा रही है।
इस बारे में बात करने पर उदयपुर रेंजर सपना मुखर्जी ने बताया कि रामगढ़ जंगल में तेंदुए की सूचना मिली थी पैरों के निशान भी देखे गए हैं जोकि सत्य है। ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए मुनादी कराई जा रही है।