Home समाचार “एक रक्षासूत्र मास्क का” अभियान को सफल बनाने में जुटी थाना प्रभारी...

“एक रक्षासूत्र मास्क का” अभियान को सफल बनाने में जुटी थाना प्रभारी मनोरमा

78
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़
कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन को कुछ खास बनाने धरमजयगढ़ पुलिस की एक अनोखी तैयारी चल रही है। जिसमे भाई-बहन, दोस्त और रिश्तेदारों को उपहार स्वरूप राखी के साथ मास्क देकर “एक रक्षासूत्र मास्क का” की मुहिम चलाई जानी है। रायगढ़ पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश में इस पूरे मुहिम को घर-घर तक पहुचाने की जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस ने ली है। वहीं इस अभियान से जुड़ने धरमजयगढ़ पुलिस ने आज दोपहर थाने में एक बैठक आयोजित की जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, व्यसायी, प्रबुद्धजन शामिल रहे। जिसमें सभी लोगो ने अपनी अपनी स्थिति अनुसार मास्क देने की बात कही है। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे ने इस रक्षा बंधन पर बहनों को रक्षाबंधन के साथ मास्क के देने की अपील भी की है। साथ ही भाइयों से मास्क का प्रयोग लगातार करने का वचन लेने को भी कहा है। वही इस अभियान को शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों तक पहुचाने स्थानीय पुलिस की टीम कवायद में जुट गई है। इस अभियान के लिए नगर पंचायत धरमजयगढ़ के सभी पार्षदों ने 1000-1000 मास्क देने की बात कहीं है। वहीं नगर के सभी मेडिकल दुकानदारों ने भी मास्क देने की बात कही। आज की इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू, उपध्यक्ष टारजन भारती, पार्षद टीकाराम पटेल, विजय यादव, सुरेश राठिया, सुरेश किस्पोट्टा, अगस्तीन पत्रकार नारायण बाईन, गुरुचरण सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here