Home समाचार रायगढ़ S P ने कापू थाना में लगाई जन चौपाल लोगों की...

रायगढ़ S P ने कापू थाना में लगाई जन चौपाल लोगों की सुनी समस्या

78
0

कापू-जोहार छत्तीसगढ़।

धरमजयगढ़ विकासखंड कापू थाना परिसर में रायगढ़ एस पी संतोष कुमार सिंह एवं धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक चौपाल लगा कर जनप्रतिनिधि एव ग्रामीण जनो से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की साथ ही कोविड 19 से बचाव के उपायों पर शख्ती से पालन पर जोर दिया दुकानदारों के लिए मास्क लगाने को अनिवार्य बताया  पालन नहीं करने वालों पर कड़ाई करने की बात कही अपराध को रोकने के लिए जनता से सहयोग की अपील की। उपस्थित जनो ने सप्ताह में एक दिन बंद करने के लिए रविवार का दिन तय करने की बात रखी जिसे अधिकारियों से बात कर लागू करने की बात कही गई  विजयनगर के पूर्व सरपंच के आवेदन पर कार्यवाही करने का निर्देश थाना प्रभारी राठौड़  को दिए  साथ ही कोविड19 के निर्देशों का पालन नहीं करने वालो को जुर्माना लगाया जाएगा। रायगढ़ एसपी  संतोष सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस किसी को अनावश्यक परेशान करने की नियत नहीं रखती लेकिन आवश्कता पड़ने पर कड़ी कार्यवाही करने में भी नहीं हिचकेगी कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक ने किया एवं आभार  व्यक्त कापू थाना प्रभारी धनीराम राठौड़  ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here